प्लाजमा थैरेपी PLASMA THAREPY
प्लाजमा थैरेपी PLASMA THAREPY
कोरोना जैसी
महामारी के इस समय में इस बीमारी से निजत पाने के लिए अभी प्लाजमा थैरेपी भी
काफी चर्चा में है |आइये जानते है इसके बारे में –
क्या है प्लाजमा थैरेपीgd
What is plasma tharepy
प्लाजमा थैरेपी वह प्रक्रिया है जिसमे ऐसे व्यक्ति
जो की कोरोना जैसी बीमारी से ठीक हुए होते है उनके रक्त से प्लाज्मा (एक तरल
पदार्थ)को अलग किया जाता है |
और उसे किसी
अस्वस्थ मरीज के Body में डाला जाता है ,जिससे उस मरीज के शरीर अन्दर Antibodys का निर्माण होता है जो कि शरीर में
उपस्थित Unhealthy Tissu ख़त्म करते है
और रोगी के शरीर में इम्यून सिस्टम मजबूत करते है जिससे मरीज काफी जल्दी हि ठीक हो
जाता है
किसी एक मनुष्य के रक्त से लगभग 4 लोगो को प्लाज्मा दिया जा सकता है ,अभी
समय में कोरोना जैसी
बीमारियों से लड़ने में इस प्रक्रिया का उपयोग हो रहा है |
प्लाजमा थैरेपी के फायदे
Benefits of Plasma tharepy
- Immune system(प्रतिरक्षा तंत्र) को मजबूत करना
- Hair transplant ,Plsatic suragery जैसे Opration में इसका use होता है
- मरीज के दर्द को दूर करने में
- सर्जरी में समय की बचत करने में
- दर्द दूर करने में
प्लाजमा थैरेपी के नुकसान
Disadvantage of Plasma
tharepy
- इस प्लाजमा थैरेपी के कुछ Side effect भी है जैसे –
- Blood clot (रक्त का थक्का बनना) होना
- कमजोरी ,बेहोशी का होना
- संक्रमण फैलना (Infection)
- आँखों पर असर
WHO के अनुसार
According to WHO
- 1920 के समय में फैले महामारी स्पैनिश फ्लू ,को दूर करने में इस विधि (Method) का प्रयोग ह था
- Ebola
,H1N1(स्वाईन फ्लू) जैसी बीमारियों को भी इस विधि से दूर किया गया था
Comments
Post a Comment