एन्टीबायोटिक क्या है ?What is Antibiotic
एन्टीबायोटिक
एन्टीबायोटिकWhat is Antibiotic
दोस्तों हम
जानते है की वर्तमान समय में एन्टीबायोटिक(Antibiotic) दवाइयों का प्रयोग कितना बढ़ गया है और हम अपने लाइफ में कई बार एन्टीबायोटिक(Antibiotic) दवाइयों का प्रयोग करते है ,यह बहुत ही powerful medicine है|
दरअसल एन्टीबायोटिक(Antibiotic) एक ऐसी दवाई है जो की बैक्टीरिया
से होने वाले संक्रमण (Infection) को रोकता है या उसे ख़त्म करता है |
एन्टीबायोटिक(Antibiotic) का मतलब होता है Against Life है ,अर्थात यह बैक्टीरिया के जीवन
को नष्ट क्र देता है |
सबसे पहला एन्टीबायोटिक
The first
Antibiotic
हमारी मानव सभ्यता को
मिलने वाला पहला एन्टीबायोटिक(Antibiotic) का नाम है पेनिसिलीन,जो की एक नेचुरल एन्टीबायोटिक(Antibiotic) है ,और इसको खोज एलेक्सेंडर फ्लेमिंग(Alexander fleming) नामक वैज्ञानिक ने सन 1928 में की थी ,उनसे यह खोज अचानक
हुई थी |
पेनिसिलिन की खोज
Discovery
of Penicillin
दरअसल एलेक्सेंडर फ्लेमिंग जो एक बहुत ही विख्यात वैज्ञानिक थे एक
बार अपने लैब में कुछ रिसर्च कर रहे थे तभी उन्होंने देखा की एक पेट्रीडिश
(प्रयोग करने का एक पात्र) जो काफी समय से अलग रखा हुआ था उसमे कुछ Fungi (कवक) उग आये थे
और उस जगह के सारे बैक्टीरिया नष्ट हो गये थे ये कमाल था पेनिसिलीन
नोटेटम नाम की फंजाई का जो की एक बहुत ही असरकारक औषधि साबित हुयी |
और महज इतने कम समय में हि अब तक कई सारे एन्टीबायोटिक(Antibiotic) बनकर तैयार है |
एन्टीबायोटिक के प्रकार
Types of
Antibiotics
1- Bactericidal = इस प्रकार के एन्टीबायोटिक(Antibiotic), बैक्टीरिया को खत्म (Kill the Bacteria) कर देते है |
2- Bacteriostatic= इस प्रकार के एन्टीबायोटिक(Antibiotic) ,बैक्टीरिया में होने वाली बढोत्तरी (Multiplication) को रोक देते है और उनकी संख्या को और बढ्ने नही देते |
एन्टीबायोटिक कैसे काम करता है
How
Antibiotic Work
Ø एन्टीबायोटिक(Antibiotic) ,बैक्टीरिया की संरचना में उसकी
बाहरी सतह (Cell
wall) को नष्ट कर देता ,जिससे
बैक्टीरिया नष्ट हो जाता है |
Ø कुछ एन्टीबायोटिक(Antibiotic), सीधे बैक्टीरिया के DNA ब्रेक करता है ,जिससे बैक्टीरिया Protein synthesis नही कर पाता |
Ø इसके अलावा कुछ एन्टीबायोटिक(Antibiotic) बैक्टीरिया की बढोत्तरी को रोक
देता है और उसकी संख्या नही बढ़ पाती |
कैसे Use करे
v जयादातर एन्टीबायोटिक(Antibiotic) टेबलेट के
रूप में होते है ,
v कुछ एन्टीबायोटिक(Antibiotic) ,डॉक्टर
की द्वारा इंजेक्शन की सहायता से हमारे Body में inject किया जाता
है
Side effect
ü Immune system कमजोर होने के कारण जल्दी –जल्दी बीमार
होना ,
ü मुह में छालो का अधिक होना ,
ü पाचन में समस्या ,
ü मोटापा ,डायबिटीज आदि की समस्या ,
ü एलर्जी ,
ü चेहरे का लाल होना |
कुछ एन्टीबायोटिक(Antibiotic) दवाईया
Doxycycline, Amonicillin, Oflamcine,
Azithroxine, Doxycyline, Cefinimejh
Some fact
v
एन्टीबायोटिक(
v यह इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है ,
v
ये हमारे बॉडी की अच्छे
बैक्टीरिया को भी नष्ट कर देता है ,
v एक एन्टीबायोटिक(
v
आज पुरे विश्व में सबसे
ज्यादा एन्टीबायोटिक(
v इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है |
Good well done
ReplyDelete